भ्रष्टाचार के खात्मे की शुरुआत सिर्फ घर से हो सकती है : कलाम

Family is the root of All Development : Dr. Kalam
United Family is the root of All Development : Mithilesh2020 
रांची. भारत के पूर्व राष्ट्रपति और एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल एपीजे अब्दुल कलाम ने मंगलवार को रांची में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोकपाल से सिर्फ जेलें भरेंगी। कलाम ने कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे की शुरुआत सिर्फ घर से हो सकती है और बच्चे और नौजवान इसकी शुरुआत करके देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकते हैं।

व्हाट केन आई गिव (मैं क्या दे सकता हूं) मिशन के झारकंड चैप्टर की शुरुआत करते हुए पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने बच्चों से कहा कि वो अपने घर से शुरुआत करें और घर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं और अपने घर के सदस्यों से भ्रष्टाचार से दूर रहने का आग्रह करें। कलाम ने बच्चों से कहा कि वो कसम लें कि उनके घर और परिवार में भ्रष्टाचार नहीं होगा। कलाम ने बच्चों को सलाह दी कि वो गलत कमाई के पैसे से कुछ चीज न लें।

कलाम ने बच्चों से कहा कि अगर तुम ऐसा करोगे तो भ्रष्टाचार बहुत कम समय में भारत को छोड़ देगा। उन्होंने यह भी कहा कि नैतिकता के सिद्धांतों पर खड़े किए गए घर-परिवार जेलों को भरने से बचा सकते हैं। युवाओं को देश की ताकत बताते हुए कलाम ने कहा कि युवाओं को अपने परिवारों और समाज में खुशियां लाने के लिए काम करना चाहिए और पर्यावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए।

पूर्व राष्ट्रपति ने बच्चों से यह भी कहा कि उनके करियर में पंख लग जाएंगे अगर उन्हें यह असहास हो गया कि वो रेंगने के लिए नहीं बल्कि उड़ने के लिए पैदा हुए हैं। उन्हें अपनी क्षमता, महानता और सपनों को पहचानना होगा और अपने विचारों को पवित्र रखना होगा।
--
Support "United Family"
--

Post a Comment

Previous Post Next Post