शादी के बाद ढेर सारे बच्चों की मम्मी बनना चाहती हैं कैटरीना


Katrina Kaif with Kids

कैटरीना कैफ बच्चों की फेवरेट हैं, लेकिन यह मामला एक तरफा नहीं है। पूर्व में कैट कह चुकी हैं कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हंै।
बकौल कैट ‘शादी के बाद मैं चाहती हूं कि मेरे ढेर सारे बच्चे हों। अपने बच्चों को मैं बहुत लाड़ से रखूंगी।’
गौरतलब है कि कैटरीना मदुरई के एक अनाथाश्रम से भी जुड़ी हुई हैं जहां उनकी मां सुजैन काम करती हैं। सूत्रों ने बताया कि कैटरीना यहां एक स्कूल बनवाने की तैयारी में हैं।
लंदन में फिल्म ‘ये कहां आ गए हम’ की शूटिंग के दौरान एक मॉल में वे बच्चों के साथ खेलने लगी थीं।
हाल ही में हुए सर्वे में पता चला है कि कैट यंगस्टर्स और टीनएजर्स की ही नहीं मीठी-सी तुतलाने वाली भाषा में बोलने वाले जूनियर्स की भी फेवरेट हैं।
इस सर्वे में सबसे पहले स्थान पर है फेमस कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम। सचिन तेंडुलकर फेवरेट क्रिकेटर की लिस्ट में शीर्ष पर हैं और बार्बी डॉल सी क्यूट दिखने वाली कैट, किड्स की फेवरेट एक्ट्रेस। ऐसी ही एक और स्टडी में कैटरीना सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी एंडॉर्सर हैं।
बच्चों में कैटरीना की पॉपुलेरिटी के बारे में फिल्ममेकर कुणाल शिवदासानी कहते हैं कि ‘संयोग की बात है कि कैटरीना जितने भी ब्रांड्स एंडॉर्स करती हैं वे सब बच्चों से कनेक्टेड हैं या फिर फैमिली फ्रेंडली हैं। वे एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में आती हैं जिसे बच्चे पसंद करते हैं। ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदार थोड़े कॉमिक रहे हैं। यही वजह है कि बच्चे उनसे आसानी से कनेक्ट करते हैं।’
एक और फिल्ममेकर ने कहा ‘इसके पीछे बड़ी वजह है उनके द्वारा निभाए गए स्वाभाविक और फैमिली फ्रेंडली किरदार। कुछ वक्त पहले बार्बी डॉल की नई रेंज लांच करने के लिए भी उन्हें ही चुना गया था। बार्बी बच्चों में बहुत पॉपुलर है।’
इंडस्ट्री और विज्ञापन जगत से जुड़े एक जानकार ने कहा ‘फिल्मों में कैटरीना ने आइटम नंबर्स किए हैं लेकिन कैट कभी भी इनमें वल्गर नहीं लगीं। उनका चेहरा मासूम है और बॉडी ग्रेसफुल। उनके आइटम नंबर्स और फिल्मों को पूरी फैमिली साथ बैठकर देख सकती है। परिवारों में उनकी पॉपुलेरिटी की यह बड़ी वजह है।’
----------
 

Post a Comment

Previous Post Next Post