Old age homes, shame on society, family values

Old age homes, shame on society, family values

अगर आप कभी वृद्धाश्रम जाये वहां पर मौजूद वृद्धो से पूछना कि आपके बेटे क्या किया करते हैं।
तो जबाब मिलेगा कि मेरा बेटा आफीसर है, डाक्टर है, वकील है, इंजीनियर है, मजिस्ट्रेट है, तो कोई टीचर है।
पर एक भी वृद्ध आपको नहीं मिलेगा जो एैसा कहे की मेंरा बेटा अनपढ़ या गरीब है।
कयोकि अनपढ़ या गरीब के माँ बाप कभी वृद्ध आश्रम तक नहीं पहुंचते।
और यही आधुनिक युग का सत्य है।


Old age homes, shame on society, family values

Post a Comment

Previous Post Next Post