कल (१० फ़रवरी २०१३) को हमने अपने एक पंजाबी दोस्त / क्लायंट से संयुक्त परिवार के बारे में संक्षित बात करी, उसने कहा कि "संयुक्त परिवार वही सफल हो सकता है, जहाँ सिर्फ अपने हित की बात न सोची जाये", वहीँ उसका यह भी निष्कर्ष था कि- "बिजनेस कल्चर में संयुक्त परिवार सफल है जबकि जॉब कल्चर में यह असंभव सा है." .... एक और महत्वपूर्ण बात उसने बताई कि- कुल मिलाकर संयुक्त परिवार में अत्यधिक फायदा है. ...