क्या आप भी 'इडियट बॉक्स' यानी टीवी देखने के आदी हैं. अगर हां, तो आपके और पार्टनर के बीच के रिश्तों में खटास आ सकती है.
एक नई स्टडी के अनुसार अगर आपका साथी लगातार टीवी देखने का शौकीन हैं, तो ये शौक आपके रिश्ते में नकारात्मक असर डाल सकता है. ऐसे लोग अपने पार्टनर में कम और टीवी रोमांस में ज्यादा खोए रहते हैं, जिसका सीधा असर आपके रिश्ते पर पड़ता है.
अलबियन कॉलेज ने स्टडी में पाया कि जो लोग टीवी के अवास्तविक रोमांस को देखते रहते हैं, वे अपने वास्तविक जीवन में अपने साथी के प्रति कम समर्पित रहते हैं.
390 शादीशुदा जोड़ों पर कराए गए इस सर्वे में उनसे पूछा गया कि क्या वे अपनी वर्तमान रोमांटिक रिलेशनशिप से संतुष्ट हैं? इसके अलावा उनसे रिश्तों में समर्पण, उनका टीवी के अवास्तविक रोमांस के प्रति नजरिया, कितना टीवी देखते हैं, जैसे कुछ प्रश्नों की जानकारी ली गई.
रिसर्च में आए परिणामों में साफ पता चला कि लोग पर्दे पर दिखाए जाने वाले रोमांस को काफी तरजीह देते हैं. रिसर्चर ओसबर्न का मानना है कि आज हम एक ऐसे समाज में रहते हैं, जहां हम खुद को लगातार मीडिया के रंग में ढाल रहे हैं.